बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Constable dies of snake bite in Indore
Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2025 (10:01 IST)

कोबरा से खेल रहा था आरक्षक, चूकते ही उंगली पर डसा, हुई मौत

santosh chaudhary
इंदौर में एक आरक्षक की सांप के काटने से मौत हो गई। वे सांप पकडने के लिए गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। दरअसल, पहली बटालियन के आरक्षक संतोष को सांप पकड़ने में महारत हासिल है। वे पहले भी कई बार सांप पकड़ चुके है। अफसरों से सूचना मिलने के बाद वे शनिवार को भी सांप पकड़ने गए थे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया। लेकिन तभी सांप ने उन्हें डस लिय।

पुलिस की प्रथम बटालियन में सांप पकड़ने के दौरान एक आरक्षक की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई। शनिवार रात को कुछ पुलिसकर्मियों को अस्तबल में सांप दिखाई दिया था। उन्होंने आरक्षक संतोष चौधरी को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड भी लिया, लेकिन इस बीच संतोष का ध्यान चूका और सांप ने उनकी उंगली पर डस लिया।

मुंह से चूस लिया था जहर : सांप के डसने के बाद संतोष चौधरी ने मुंह से उंगली पर काटे गए हिस्से को चूसा और साथी आरक्षकों से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें बेहोशी छाने लगी। साथी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि कोबरा प्रजाति के सांप का जहर खून में फैल गया था।

पहले भी संतोष पकड़ चुके थे कई सांप : पहली बटालियन के आरक्षक संतोष को सांप पकड़ने में महारत हासिल थी। वे पहले भी कई बार सांप पकड़ चुके थे। अफसरों से सूचना मिलने के बाद वे शनिवार को भी सांप पकड़ने गए थे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया था, इस दौरान कुछ साथियों ने उनके फोटो भी खींचे थे। संतोष के परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी है। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया।
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
PM मोदी पहुंचे अरुणाचल, उद्यमियों से की मुलाकात, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत