• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. bomb joke at indore airport proves costly, missed flight
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (11:02 IST)

एयरपोर्ट पर महंगा पड़ा मजाक, फ्लाइट में चढ़ने से रोका

एयरपोर्ट पर महंगा पड़ा मजाक, फ्लाइट में चढ़ने से रोका - bomb joke at indore airport proves costly, missed flight
इंदौर। विमान से लखनऊ जाने के लिए परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स को मजाक करना खासा महंगा पड़ गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे विमान में सफर करने से रोक दिया। 
 
सोमवार शाम गौरव मनवानी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें लखनऊ जाने वाली फ्लाइट पकड़ना थी। बैग की जांच के दौरान इस शख्स ने अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके बैग की अच्छी तरह तलाश करना इसमें बम है। इस पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
 
बैग की जांच में कुछ नहीं निकला लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बार बार मिन्नतों के बाद भी उन्हें सफर करने की अनुमति नहीं दी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनसे माफीनामा लिखवाया साथ ही उन्हें ऐसा मजाक नहीं करने के लिए समझाइश भी दी गई।
ये भी पढ़ें
जामा मस्जिद इमाम को हटाने के लिए धमकी भरा पत्र