मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 7 employees ate poison after being fired
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (17:21 IST)

Indore में नौकरी से निकालने पर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, हालत गंभीर

Indore में नौकरी से निकालने पर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, हालत गंभीर - 7 employees ate poison after being fired
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्थित एक निजी कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एकसाथ जहर खाकर की जान देने की कोशिश की। इन्हें नौकरी से निकाले जाने के बात सामने आई है।
 
इंदौर के राजकुमार ब्रिज के पास परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित निजी कंपनी अजमेरा वायर के 7 कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह एकसाथ जहर खा लिया। कंपनी मॉड्यूलर किचन का सामान बनाने का काम करती है। यहां पर 15 से 20 कर्मचारी काम करते हैं। 

2 दिन पहले कंपनी के मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा ने 7 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया, जिससे वह नाराज हो गए। सभी का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है। 
 
जिन कर्मचारियों ने जहर खाया उनके नाम जमनाधार विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा। इन सभी को अचानक से ये कहकर कम्पनी से निकल दिया कि अब कंपनी में आपके लिए कोई काम नहीं है। सातों कर्मचारी पिछले 20 सालों से इसी कंपनी में काम कर रहे थे।
 
इस घटना के बाद से कंपनी मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा लापता हैं।​​​​​​​ परदेशीपुरा पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।