शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. smart city indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (18:36 IST)

30 मिनट की बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी इंदौर की पोल

30 मिनट की बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी इंदौर की पोल, कई इलाकों में भरा पानी | smart city indore
इंदौर। मध्यप्रदेश का हृदय स्थल और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह के सपनों के शहर इंदौर को वैसे तो स्मार्टसिटी में नंबर 1 का खिताब हासिल है और हाल ही में स्मार्ट सिटी-वाटर प्लस सिटी का तमगा भी हाल ही में मिला था। लेकिन जमीनी स्तर पर क्या हालात हैं? इसकी पोल 30 मिनट की बारिश ने ही खोल दी।

 
सिर्फ आधे घंटे की तेज बारिश में इंदौर के कई इलाकों और निचली बस्तियों में भारी जलजमाव की स्थिति निर्मित बन गई। जूनी इंदौर के रावजी बाजार इलाके में कई घरों में पानी घुसा। लगातार बारिश से कई निचली बस्तियों में खतरनाक हालात भी बन गए। अवैध निर्माणों के चलते जल निकासी की कोई स्थिति नहीं है जिससे ऐसे हालात बन गए। सड़कों पर कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक बारिश के होने से शहर का यातायात भी बाधित हो रहा है। इससे कई निर्माणाधीन कार्यों की गति प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें
फूड डिलेवरी बॉय की युवती से अश्लील हरकत, जबरन गले लगाकर चुंबन लेने की कोशिश