बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. संत-महापुरुष
  4. Bhaiyaji Sarkar Dada Guru 4 years without food
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (12:41 IST)

Bhaiyaji sarkar: 4 साल से सिर्फ नर्मदा के जल पर कैसे जिंदा है ये संत, एमपी सरकार करवा रही जांच

आखिर नर्मदा जल में ऐसे कौन से तत्‍व हैं जो बिना भोजन के भी जिंदा रखते हैं?

Bhaiyaji sarkar: 4 साल से सिर्फ नर्मदा के जल पर कैसे जिंदा है ये संत, एमपी सरकार करवा रही जांच - Bhaiyaji Sarkar Dada Guru 4 years without food
Bhaiyaji Sarkar Dada Guru: जबलपुर के एक संत है भैयाजी सरकार उन्हें दादा गुरु भी कहते हैं। उनका दावा है कि उन्होंने 3 साल 7 माह से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है और वे केवल नर्मदा जल ही पीते हैं। इसके बावजूद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस भीषण गर्मी में वे नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। उनके इस दावे को परखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार अब उनका वैज्ञानिक परीक्षण करवा रही है।
  • 4 साल से नहीं खाया अन्न का एक दाना 
  • दादा गुरु के आग्रह पर हो रहा है शोध
  • जबलपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने की जांच
  • दादा गुरु नर्मदा में प्रदूषण और खनन रोकने का कर रहे हैं आंदोलन
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। उनके शरीर के वैज्ञानिक परीक्षण किए गए हैं। इस टीम को मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉक्टर आरएस शर्मा लीड कर रहे हैं। यह टीम भैया जी सरकार के इस दावे की जांच कर रही है कि वे केवल नर्मदा जल पर कैसे पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं। उन्हें भोजन की जरूरत क्यों नहीं पड़ती? भैया जी सरकार के खून की जांच की गई है।
शोध के दौरान दादा गुरु को 7 दिनों तक 24 घंटे लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। विशेषज्ञ कमेटी को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। 
 
उल्लेखनीय है कि भैया जी सरकार जबलपुर के ही रहने वाले हैं और करीब 10 वर्षों से नर्मदा से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में भी नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के खिलाफ एक याचिका दायर कर रखी है। इसके अलावा नर्मदा से निकलने वाली रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए भी उन्होंने धरना और प्रदर्शन किया है। 4 साल पहले एक आंदोलन के दौरान ही निराहार रहकर उन्होंने केवल नर्मदा जल पीना शुरू किया था और यह प्रण लिया था कि जब तक नर्मदा नदी पूरी तरह शुद्ध नहीं हो जाती तब तक भोजन ग्रहण नहीं करेंगे।
 
अपने प्रणा के बाद आज 4 साल हो गए हैं। अब उनके इस दावे का वैज्ञानिक परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ इस बात पर भी शोध किया जा रहा है कि आखिर कोई शख्स बिना भोजन किया कैसे पूरी ऊर्जा के साथ जिंदा रह सकता है? शोध के दौरान पता लगाया जाएगा कि आखिर नर्मदा जल में ऐसे कौन से तत्‍व हैं जिसके सेवन से लंबे समय तक बिना अन्‍न ग्रहण किये कोई व्यक्ति जीवित रह सकता है। यदि डॉक्टरों को इस रहस्य का पता चलता है तो यह शोध मानव जाती के लिए बहुत काम आएगा।
बताते हैं डॉक्टर्स की टीम भैयाजी सरकार के शरीर का प्रशिक्षण कर जल्द ही रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे बाद में राज्य सरकार को सौपेंगी।
ये भी पढ़ें
Jyeshtha month 2024: ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट