1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Shakarpare Recipe
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अक्टूबर 2014 (14:15 IST)

दीपावली के पकवान : क्रिस्पी नमकीन शकरपारे

शकरपारे
सामग्री : 
 
500 ग्राम मैदा, 200 ग्राम रवा, आधा कप गरम किया हुआ तेल मोयन के लिए, अजवायन दो छोटे चम्मच कटोरी, नमक, बेकिंग पावडर, तलने के लिए पर्याप्त तेल। 
 
विधि : 
 
मैदा और रवा मिक्स करके तेल का मोयन, नमक, बेकिंग पावडर और अजवायन डालकर मिक्स कर लें। अब गरम पानी से कड़ा गूंथ लें। और थोड़ी देर कपड़े से ढंककर रख दें। 
 
अब मैदे की मोटी लोई बनाकर थाली या बड़े पटिए पर पतली बेल लें। चाकू या सांचे की सहायता से मनचाहे आकार में शकरपारे काट लें और कपड़े पर फैला दें। थोड़ी देर बाद तेल गरम करके उसमें गुलाबी कुरकुरे होने तक तल लें। 
 
पेपर पर डालकर अतिरिक्त तेल अलग कर दें। ठंडे होने के बाद शकरपारे को डिब्बे में भर कर रख दें और घर आए मेहमानों को खिलाएं।