• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. Travel money management
Written By WD Feature Desk
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (08:30 IST)

विदेश ट्रिप के लिए जाने पर अपनाएं ये मनी हैक्स, यात्रा रहेगी टेंशन फ्री

इन मनी हैक्स को करेंगे फ़ॉलो तो कम खर्च में ले पाएंगे विदेश यात्रा का आनंद

first time air travel tips
Budget Friendly Travel Tips : विदेश यात्रा का सपना हर किसी का होता है, लेकिन पैसों की चिंता इस अनुभव को कभी-कभी तनावपूर्ण बना देती है। अगर आप अपनी यात्रा को पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं, तो सही मनी मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। गलत जगह पर पैसे खर्च करने या अनजाने में ज्यादा चार्ज देने से बचने के लिए कुछ आसान मनी हैक्स अपनाना फायदेमंद हो सकता है।

आज के आलेख में यहां हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर रहें है जो आपकी विदेश यात्रा को टेंशन फ्री और बजट में रखने में मदद करेंगे।

बैंक को अपनी यात्रा के बारे में बताएं
विदेश जाने से पहले अपने बैंक को यात्रा की जानकारी दें। इससे आपके कार्ड्स को ब्लॉक होने से बचाया जा सकता है, और आप बिना किसी रुकावट के विदेश में पैसे निकाल सकेंगे या खर्च कर सकेंगे।

एयरपोर्ट पर करेंसी न बदलें
एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करना महंगा पड़ सकता है। कोशिश करें कि यात्रा से पहले ही विदेशी मुद्रा खरीद लें। अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो डेस्टिनेशन पर बैंक या एटीएम से करेंसी निकालें।

क्रेडिट कार्ड की फीस चेक करें
विदेश में कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले जान लें कि उस पर कितने चार्ज लगेंगे। कुछ इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड्स कम फीस लेते हैं, ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल करें।

यात्रा के लिए बजट बनाएं
यात्रा के खर्च का एक बजट बना लें। इससे आपको पता चलेगा कि आपको कितने पैसे साथ ले जाने हैं और हर दिन कितना खर्च करना है। साथ ही कुछ अतिरिक्त पैसे भी रखें, ताकि अचानक से किसी जरूरत में काम आ सकें।

कई पेमेंट ऑप्शंस साथ रखें
विदेश में यात्रा के दौरान अपने पास नकद, क्रेडिट कार्ड, और फॉरेक्स कार्ड जैसे कई पेमेंट ऑप्शन रखें। इससे किसी भी परिस्थिति में आप तैयार रहेंगे।

नकद और कार्ड्स को अलग-अलग रखें
अपने पैसे और कार्ड्स को अलग-अलग जगह रखें। थोड़ा कैश और एक कार्ड हमेशा अपने पास रखें और बाकी को सामान में बांट लें। इससे अगर कोई बैग खो जाए तो भी आपके पास पैसे रहेंगे।

घर के बिल्स का ध्यान रखें
लंबी यात्रा पर जाते समय अपने घर के बिल्स के बारे में न भूलें। इन्हें समय पर भरने के लिए ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं या किसी परिवार वाले से मदद ले सकते हैं।

इंटरनेशनल फोन प्लान लें
विदेश में महंगे फोन बिल्स से बचने के लिए एक अच्छा इंटरनेशनल प्लान लें। लैंडिंग से पहले अपने फोन का डेटा बंद कर दें ताकि कोई अप्रत्याशित खर्च न हो।

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। अपने डिवाइस पर 'कनेक्ट टू नेटवर्क्स ऑटोमैटिकली' ऑप्शन को बंद करें और बैंकिंग करते समय डेटा प्लान का इस्तेमाल करें।

ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें
विदेश यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें। यह खोए हुए बैग, फ्लाइट डिले, और मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों में आपकी मदद करेगा और आपको सुरक्षित महसूस कराएगा।

 
ये भी पढ़ें
कोलकाता रेप-मर्डर से आहत श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, बोलीं- जरूरी है कि मैं एक स्टैंड लूं...