Cyber Security के लिए बनेगी राष्ट्रीय नीति, 6 लाख गांव जुड़ेंगे फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक सामाजिक जीवन में इंटरनेट और साइबर प्रौद्योगिक के विस्तार का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार जल्दी ही एक समन्वित साइबर सुरक्षा नीति प्रस्तुत करेगी।
प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ने के साथ देश के लिए मजबूत समन्वित साइबर सुरक्षा व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा नीति का खाका जल्द आएगा।
सभी गांव जुड़ेंगे फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से : उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी छह लाख गांवों को एक हजार दिन में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से जोड़ेगी ताकि वहां भी तेज गति की संचार सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
मोदी ने अंडमान नीकोबार द्वीप समूह की तरह लक्षद्वीप को भी समुद्री दूरसंचार केवल से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे वहां भी तीव्र गति की इंटरनेट सेवाएं मिलने लगेंगी।
जल जीवन मिशन की सफलता पर खुशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एक साल में योजना के तहत दो करोड़ से अधिक घरों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण इलाकों की बड़ी आबादी तक यदि पीने का शुद्ध पानी पहुंचता है तो इससे लोगों के जीवन में सुधार आएगा और उनकी जीवनशैली बदल जाएगी। इस बचे हुए समय का सदुपयोग ये महिलाएं घर के विकास के दूसरे कार्यों में कर सकेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना का सबसे बड़ा फायदा लोगों के स्वास्थ्य को होगा। यदि उन्हें शुद्ध पेयजल मिल जाता है तो उन्हें जलजनित बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और गरीबों का चिकित्सा पर खर्च होने वाला पैसा बच सकेगा।