• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. दिवस विशेष
  3. आज का दिन
  4. International Workers Day Quotes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 मई 2025 (10:37 IST)

1 मई, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पढ़ें 10 बेहतरीन स्लोगन

Labour Day slogans
Labour Day slogans: यहां मजदूर दिवस के अवसर पर वेबदुनिया के पाठकों के लिए पेश हैं 10 बेहतरीन और प्रेरणादायक हिंदी स्लोगन। इन नारों को आप अपने पोस्टर, भाषण, सोशल मीडिया या स्कूल अथवा कॉलेज प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए यहां पढ़ें...ALSO READ: मजदूर दिवस:माओवादियों के मजदूरों की आज़ादी अब दूर नहीं.....
 
मजदूर दिवस के 10 प्रेरणादायक स्लोगन:
 
1. मजदूर है देश की शान, इनके बिना अधूरी है विकास की जान!
 
2. जो अपने पसीने से रचते हैं इतिहास, वही हैं असली मजदूर वर्ग के विकास!
 
3. पसीने की जो बोली समझे, वही असली नेता कहलाए!
 
4. मजदूरों का सम्मान करो, उनके अधिकारों की पहचान करो!
 
5. हाथों में औजार है, तब ही देश मजबूत और तैयार है!
 
6. श्रम ही सच्ची पूजा है, यह जीवन की सच्ची दूजा है!
 
7. मजदूर की मेहनत को मत तोलो पैसों से, वह देश के भविष्य की नींव है!
 
8. श्रमिक दिवस एक याद दिलाता है, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है!
 
9. आओ मिलकर करें प्रण यह खास, मजदूरों को दें अधिकार और सम्मान का पास!
 
10. जिसने पसीने से सींचा है खेत, उसी की मेहनत से मिलती है रोटियां सहज!

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
1 मई 2025: गुजरात-महाराष्ट्र स्थापना दिवस का इतिहास, महत्व और भाषाई आंदोलन की कहानी