गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Australia builds hefty lead with crawling pace of scoring runs to haunt India
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जून 2023 (17:35 IST)

दूसरी पारी में 200 पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, WTC Final में पिछड़ता हुआ भारत

दूसरी पारी में 200 पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, WTC Final में पिछड़ता हुआ भारत - Australia builds hefty lead with crawling pace of scoring runs to haunt India
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए उम्मीद की किरण चौथे दिन का पहला सत्र था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में सिर्फ 2 विकेट खोकर 78 रन बना दिए जिससे दूसरी पारी में उसका स्कोर 200 पार हो गया और कुल बढ़त 374 रनों की हो गई।

हालांकि चौथे दिन की शुरुआत में भारत को मार्नस लाबुशेन का कीमती विकेट मिला जो कल के स्कोर 41 रनों में कुछ भी जोड़ नहीं पाए लेकिन एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन के बीच हुई 43 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में शांति लाई। इसके बाद  कैमरून ग्रीन भी 95 गेंदो पर 25 रन बनाकर जड़ेजा के खिलाफ बोल्ड हो गए। क्रीज पर एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को यहां भारत के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में लंच के विश्राम तक छह विकेट पर 201 रन बना लिये।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त हासिल की थी। टीम के पास अब 374 रन की कुल बढ़त है।लंच के विश्राम के समय विकेटकीपर एलेक्स कैरी 41 और मिशेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे थे।भारत ने दिन के शुरूआती सत्र में मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन के विकेट चटकाये।
ये भी पढ़ें
WTC Final में सोता ही रह गया टेस्ट क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज, नहीं लगा पाया एक भी अर्धशतक