मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Home Remedies for Dark Lips
Written By

चुकंदर, नींबू और हल्दी से होंठों को सुर्ख-गुलाबी बनाएं

चुकंदर, नींबू और हल्दी से होंठों को सुर्ख-गुलाबी बनाएं - Home Remedies for Dark Lips
नर्म, नाजुक गुलाबी होंठ कई कारणों से काले हो जाते है जैसे प्रदूषण का असर, सिगरेट पीना, कॉस्मेटिक उत्पाद लगाना व दवाइयां लेना आदि। यदि आप दोबारा अपने होंठों का रंग पाना चाहती हैं, तो इन 3 उपाय को जरूर आजमाएं -  
 
1. चुकंदर -
होंठों का कालापन दूर करने का चुकंदर एक रामबाण इलाज है। चुकंदर का रस लगाने से होंठों का रंग सूर्ख गुलाबी होता है। यह रस होंठ के कालेपन को दूर कर सकता है। चुकंदर आयरन और फोलेट का एक अच्छा स्रोत है। इसके अलावा चुकंदर के लाभ में नाइट्रेट्स, मैग्नीशियम और अन्य एंटीऑक्सिडेंट्स शामिल हैं। चुकंदर रक्तचाप कम करने में मदद करता है।
 
2. नींबू -
नींबू होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए एक अच्छा घरेलू नुस्खा हो सकता है। नींबू के रस को नियमित रूप से रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं। इस उपाय को कम से कम दो महीने करें। जरूर फायदा मिलेगा।
 
3. हल्दी -
हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का कालापन दूर होगा। इसकी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटिफंगल गुण न केवल प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायता करते हैं बल्कि दमकती त्वचा के लिए भी यह बहुत उपयोगी है।