सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. health tips
Written By

छोटे मगर काम के घरेलू उपाय, अवश्य आजमाएं...

छोटे मगर काम के घरेलू उपाय, अवश्य आजमाएं... - health tips
* गैस की तकलीफ से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की २ कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं। फौरन आराम होगा। 
 
* प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना बंद हो जाती हैं। 
 
* सूखे तेजपान के पत्तों को बारीक पीसकर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं। 
 
* हिचकी चलती हो तो 1-2 चम्मच ताजा शुद्ध घी, गरम कर सेवन करें। 
 
* ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं। 
 
* प्याज का रस लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं।
 
* यदि नींद न आने की शिकायत है, तो रात्रि में सोते समय तलवों पर सरसों का तेल लगाएं।
ये भी पढ़ें
विश्व जल संरक्षण दिवस : रोकें पानी का व्यर्थ बहाव