सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. 5 ways of using baking soda
Written By

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाएं 5 आश्चर्यजनक फायदे

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाएं 5 आश्चर्यजनक फायदे - 5 ways of using baking soda
बेकिंग सोडा अक्सर सभी के घरों में होता है। इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार के सेहत व सौन्दर्य लाभ मिल सकते हैं। बेकिंग सोडा में ऐसे कई गुण होते है जो आपकी त्व्चा संबधी व अन्य कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बेकिंग सोडा के 5 आश्चर्यजनक इस्तेमाल - 
 
1. बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीइफ्लेमैटोरी गुणों के कारण यह आपकी त्वचा में आई सम्स्याओं से बचाव करता है और मुंहासों को आने से रोकता है।
 
2. बेकिंग सोडा में त्वचा के पीएच को नियंत्रित रखने का गुण होता है।
 
3. बेकिंग सोडा दांतों पर से पीलेपन की परत हटा देता है। इसके साथ ही यह बैक्टेरिया द्वारा बनने वाले एसिड को हटाकर दांतों को प्लाक से बचाता है।
 
4. अपने टूथब्रश पर टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा भी ले लीजिए और दो मिनिट तक ब्रश कीजिए। हर दिन एक बार कुछ दिन तक ऐसा करने से दांतों पर से पीलापन दूर हो जाएगा।
 
5. बेकिंग सोडा अल्केलाइन प्रकृति का होता है और इसका धूप में झुलसी त्वचा पर बेहतरीन असर होता है। इसके इस्तेमाल से जलन और खुजली बंद हो जाती है। यह एंटीसेप्टीक होने के कारण सनबर्न में काफी असरकारक होता है।

ये भी पढ़ें
अगर इन 2 उपाय को आजमा लिया, तो मच्छर आपके पास भी नहीं फटकेंगे