पथरी की समस्या से छुटकारा पाना है? तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
पथरी यानी कि किडनी व शरीर के हिस्से में स्टोन बन जाने की समस्या। कई लोगों को पथरी की समस्या हो जाती है यहां तक की परेशानी बढ़ने पर कई बार मरीज को सर्जरी तक करावाने की जरूरत पड़ सकती है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाने से पथरी की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है -
1) आम के ताजे पत्तों को छांव में सुखाएं, उसके बाद उन्हें बारीक पीस लें। अब नियमित सुबह बासी पानी के साथ उनका सेवन करें। इससे पथरी की समस्या से छुटकारा पाने मदद मिलेगी।
2) नारियल पानी नियमित रूप से पीएं, इससे भी पथरी गल के धीरे-धीरे बाहर होने में मदद मिलेगी।
3) माना जाता है कि नियमित रूप से 3-4 बादाम चबा-चबाकर खाने से भी पथरी में आराम मिलता है।
4) माना जाता है कि करेले का रस छाछ के साथ रोजाना पीने से भी हर तरह की पथरी से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
5) चौलाई की सब्जी नियमित रूप से खाने पर भी पथरी गलकर बाहर निकलने में मदद मिलती है।