• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

कि‍चन का वास्‍तु

कि‍चन का वास्‍तु -
ND
1. किचन के बाजू में बोर, कुआँ, बाथरूम बनवाना अवाइड करें, सिर्फ वाशिंग स्पेस दे सकते हैं।

2. किचन में सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा आए।

3. इसकी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इससे सकारात्मक व पॉजिटिव एनर्जी आती है।

4. किचन में लॉफ्ट, अलमारी दक्षिण या पश्चिम दीवार में ही होना चाहिए।

ND
5. कि‍चन में ग्राइंडर, फ्रि‍ज, अलमारी और अन्‍य भारी वस्‍तुएँ दक्षि‍ण और पश्चि‍म दि‍शा की दीवार की ओर रखना चाहि‍ए।

6. कि‍चन मुख्‍य द्वार के ठीक सामने नहीं होना चाहि‍ए।

7. कि‍चन की दीवारों पर सफेद रंग का पेंट होना चाहि‍ए क्‍योंकि‍ सफेद रंग शुद्धता और स्‍वच्‍छता का प्रतीक होता है। आप चाहें तो ग्रीन, ओरेंज या गुलाबी रंगों का भी उपयोग कर सकते हैं।

8. कि‍चन में लगी घड़ी हमेशा दक्षि‍णी दीवार पर होनी चाहि‍ए।

9. कि‍चन के मध्‍य में कभी खाना नहीं परोसना चाहि‍ए।