शुक्रवार, 30 जनवरी 2026
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Madona
Written By

मुझे भी लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ा: मैडोना

मैडोना
पॉप गायिका मैडोना का कहना है कि उन्हें अपने करियर में न सिर्फ लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ा बल्कि लगातार उन्हें डराया, धमकाया और प्रताड़ित भी किया गया।
 
न्यूयॉर्क में आयोजित ‘बिलबोर्ड वुमन इन म्यूजिक 2016 लंचन’ अवार्ड्स में 58 वर्षीय मैडोना को वुमैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। यहां मैडोना ने उनके समक्ष पेश आई तमाम कठिनाईयों का जिक्र करते हुए एक भावुक भाषण दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां आप लोगों के समक्ष एक पायदान के तौर पर खड़ी हूं। ओह, मेरे कहने का मतलब है एक महिला एंटरटेनर की तरह। मेरे करियर के दौरान मेरी योगयता को लगातार सराहने के लिए शुक्रिया' मेरे 34 साल के करियर में न मैंने सिर्फ लिंग संबंधी भेदभाव का सामना किया है, बल्कि मुझे लगातार डराया और धमकाया भी गया।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भगवान शिव के रूप में राजकुमार राव (फोटो)