भगवान शिव के रूप में राजकुमार राव (फोटो)
राजकुमार राव ने हाल ही में 'बहन होगी तेरी' के सेट पर भगवान शिव का रूप बनाकर सबको चौंका दिया। इस फिल्म में वह श्रुति हासन के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के लिए उन्होंने अपने शरीर को नीले रंग से रंगवाया और भगवान शिव का जैसा श्रृंगार किया। खुश होकर राव कहते हैं, "मेरे किरदार का नाम गट्टू है। वह एक जागरण मंडली का हिस्सा है जिसकी मालिक श्रुति है। यह उसका पार्ट-टाइम काम है। यह किरदार बहुत ही खास है।"
राव को इस भेष में आने में पूरे दो घंटे लगे। इसके अलावा नवाबों के शहर की ठंड में उन्हें अलग मुश्किल हुई। राजकुमार अपने बचपन की याद करते हुए कहते हैं कि यह पहली बार नहीं जब वे भगवान शिव बने हैं। बचपन में अपनी मां के लिए उन्होंने तांडव किया था।
राव अपने हर किरदार में दर्शकों को लुभाते हैं चाहे यह उनका शाहिद आज़मी (मानवाधिकार एक्टिविस्ट और वकील) या दीपक आज़मी (जो मुंबई रोज़ी रोटी की तलाश में आता है) या एक एक किन्नर (बंगाली फिल्म 'आमी सायरा बानो' में)।
राव ने अपने सुभाष चंद्र बोस के रोल के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एकता कपूर की यह फिल्म अगले साल की शुरुआत से शूट होना शुरू हो जाएगी। इस बीच राव महीने के अंत तक लखनऊ में शूटिंग करेंगे। फिर जनवरी में एक बार इस फिल्म की शूटिंग के लिए लौट आएंगे।