मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. James Ivory
Written By
Last Updated :लॉस एंजिल्स , सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:25 IST)

ऑस्कर पुरस्कार : सबसे ज्यादा उम्र के विजेता बने 89 वर्षीय जेम्स आइवरी

ऑस्कर पुरस्कार : सबसे ज्यादा उम्र के विजेता बने 89 वर्षीय जेम्स आइवरी - James Ivory
लॉस एंजिल्स। 'कॉल मी बाई योर नेम' के पटकथा लेखक एवं सहनिर्माता जेम्स आईवरी ने सोमवार को सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया।
 
आईवरी (89) को आंद्रे एसिमान्स के 2007 के उपन्यास 'कॉल मी बाई योर नेम' पर लुका गुआदानिनो के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला है।
 
गौरतलब है कि आईवरी को ऑस्कर के लिए पहला नामांकन 30 साल पहले मिला था। इससे पहले एन्निओ मोरिकोन को 2016 में 'द हेटफुल एट' के लिए 87 वर्ष की आयु में ऑस्कर दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीबीआई ने नीरव, मेहुल की कंपनियों के 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार