महिला दिवस पर होने वाले स्पेशल लंच और सेमिनार में मिसेस मेहरा कुछ लेट हो गईं। स्वाभाविक रूप से पूछा गया कि कहाँ अटक गई थीं? बोलो - आँख में कुछ गिरा था, सो डॉक्टर के यहाँ होती हुई आई। उनका क्लिनिक तो दूर है ना'।
इस पर उनकी एक सहेली बोली - 'अरे। तुम्हारे घर के उधर ही तो वो डॉ. वर्मा रहती हैं ना? उन्हें क्यों नहीं दिखा दिया?'
मिसेस मेहरा का जवाब था - 'गायनिकोलॉजिस्ट' तक तो ठीक है बाबा, लेकिन बाकी मामलों में महिला चिकित्सकों पर बिल्कुल भरोसा नहीं होता' और जवाब देकर वे अपनी महिला दिवस की स्पीच की तैयारी में लग गईं।