मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. कथा-सागर
  4. Short Story

लघुकथा : दो घटनाएं

लघुकथा : दो घटनाएं - Short Story
पहली घटना- एक चैक पर रोती हुई एक महिला हर किसी से अपने खोए हुए बच्चे के विषय में पूछती। लोग टिप्पणी करते हुए निकल जाते- पैदा तो कर लेते हैं, लेकिन संभाल कर नहीं रख सकते...हराम के पिल्लों को...!
दूसरी घटना - उसी चैक पर चिथड़े पहना हुआ एक अर्ध-विक्षिप्त-सा व्यक्ति कचरे के ढेर में कुछ खोज रहा है। लोगों के पूछने पर वह कहता है - सौ रुपये का  एक नोट...।
....कुछ देर बाद उस चैक पर खड़ा हर व्यक्ति कचरे के ढेर में नोट खोजने मे जुट जाता है । 
ये भी पढ़ें
युगदृष्टा थे ज्योतिषाचार्य पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण व्यास