शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. कथा-सागर
  4. Self-confidence

लघु कहानी : आत्मबल

लघु कहानी : आत्मबल - Self-confidence
घर के कामकाज से निपटकर सुनीता थोड़ा आराम करने के लिए लेटी ही थी कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। सुनीता ने फोन उठाकर देखा तो उसकी सहेली रमा का फोन था।


रमा ने बताया- 'अगले सप्ताह साहित्यकारों का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन मुंबई में हो रहा है। अभी-अभी उसका आमंत्रण आया है। लिस्ट में तेरा भी नाम है। आने-जाने का सारा खर्च संस्था ही उठाएगी और मानदेय भी देगी। मैं तो जा रही हूं। तू भी चलने की तैयारी कर ले। चलेगी न...?'

रमा की बात सुनकर सुनीता निराश हो गई। बुझे मन से बोली- 'अरे सुनीता, मैं भला कैसे जा सकती हूं? आज तक कभी स्थानीय आयोजनों के अलावा कहीं गई नहीं। एक-दो बार शहर से बाहर गई भी तो सुशील साथ ही गए थे। अब तीन दिन के लिए भला सुशील मेरे साथ कैसे जा सकते हैं? उन्हें छुट्टी ही नहीं मिलेगी। फिर घर कौन संभालेगा?'

'अरे यार रमा। तू भी कैसी बात करती है। मैं भी तो अकेली जा रही हूं। मुझे तो मेरे पति कभी मना नहीं करते। आने-जाने से ही संपर्क बनते हैं। जब इतना अच्छा लिखती हो तो अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सफर में हम अकेले ही थोड़ी होंगे। यहां से और भी परिचित मित्र जा रहे हैं। सब मिलकर चलेंगे। चल... कल तक बता देना। मुझे स्वीकृति की लिस्ट भेजना है ताकि संस्था रिजर्वेशन करवा सके।' ये कहकर सुनीता ने फोन काट दिया।

इधर रमा अपने कमजोर आत्मबल के दुविधा में पड़ गई। वह इतना बड़ा अवसर खोना भी नहीं चाहती थी, पर करे तो क्या करे? सुशील तो साथ जा नहीं पाएंगे, फिर तीन दिन का आयोजन है। सुनीता साथ जरूर रहेगी, पर वह तो पुरुष-मित्रों से भी जरा में घुल-मिल जाती है। मुझे तो ये सब पसंद ही नहीं। सबके साथ रहकर भी मैं किसी से हंस-बोल नहीं पाऊंगी। सब मेरा मजाक उड़ाएंगे। शाम को सुशील को बताकर मना ही कर दूंगी कि कौन इस पचड़े में पड़े?

बिस्तर पर लेटे-लेटे रमा यही सब सोचकर हताश हो गई। वह जाना तो चाहती थी, पर उसमें इतना आत्मबल नहीं था कि वह सुशील को छोड़कर अकेली चली जाए।

शाम को सुशील के लौटने पर रमा ने जब सुनीता के फोन की जानकारी दी तो सुशील चहक उठा। उसने कहा- 'तुम्हें जरूर जाना चाहिए रमा। ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते। मेरे नहीं चल पाने से क्या तुम अपनी प्रतिभा का गला घोंटोगी। सुनीता साथ है तो। रही पुरुष-मित्रों के साथ जाने की बात, तो उसमें हर्ज क्या है?

आज सब जगह स्त्री-पुरुष को बराबरी का स्थान मिलता है। तुम्हें अपने संकोची स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा। यही संकोच तुम्हारा आत्मबल कमजोर करता है। इससे निकलना ही चाहिए। जब मुझे तुम पर भरोसा है, तो फिर चिंता किस बात की? हर जगह तो मैं साथ जा नहीं सकता। कब तक मेरे लिए रुकी रहोगी? अपने आत्मबल को जगाओ।हिम्मती बनो और सफर की तैयारी करो।'

सुशील ने आगे कहा- 'और हां... पुरुष-मित्र भी तब तक गलत आचरण नहीं करते, जब तक कि महिला कमजोर न पड़े। अपने दायरे में सबसे मिलो-जुलो। इसी से तुम्हारा मनोबल बढ़ेगा और तुम अपने लक्ष्य को पा सकोगी।'
 
सुशील की सकारात्मक बातों ने रमा को हिम्मत दी। उसे लगा जैसे उसमें नई ऊर्जा का संचार हुआ हो। वह मुस्कुराते हुए उठी और सुनीता का नंबर डॉयल करने लगी!
ये भी पढ़ें
बाल श्रमिकों की दर्दीली दास्तान