मंगलवार, 6 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. सच्ची पापा, नयन तरसते हैं
Written By WD

सच्ची पापा, नयन तरसते हैं

-सहबा जाफरी

सच्ची पापा
ND
सैलानी बादल शहर में ज्यादा देर न सजते हैं
पापा मौसम गाँवों वाले, कहाँ पे बसते हैं।

बारिश भी बारिश के जैसी कम-कम लगती है
ना कागज की नाव बनाकर बच्चे गाते-हँसते हैं।

न शहरों के कमरों में हवा सुहानी आती है
ना ही रात को आँखों में चाँद-सितारे सजते हैं।

ND
गुड़-धानी मूँगफलियाँ बेरी, यहाँ कहाँ कोई खाता है
बैक समोसे खाकर सारे ऊपरी मन से हँसते हैं।

दिल दुखने पर माँ का आँचल हमें नहीं मिल पाता है
धूल धुएँ की तलछट में ही ख़्वाब सिसकते रहते हैं।

अपनी छत से गुलमोहर का भीगा मंजर देखने को
सच्ची पापा कभी-कभी तो नयन खूब तरसते हैं।