गुरुवार, 1 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. वह माँ !
Written By WD

वह माँ !

-रश्मि रमानी

मातृ दिवस
ND
अपनी नन्ही बच्ची को
एक झूठी कहानी सुनाकर
सपनों भरी नींद लाने में
कामयाब हो गई फिर से
एक माँ!

सपने में आराम से देख सकती है
उसकी बच्ची-
दूध की नदी, मक्खन के पहाड़
चॉकलेट के पेड़, और भी बहुत कुछ।

सारी रात घूमती रहेगी वह
एक जादुई दुनिया में
पर, वह माँ! स्वयं भटक रही है
यथार्थ के संसार में
नींद लाने के लिए तलाश है
उसे भी- एक कहानी की।