गुरुवार, 22 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. आज और कल
Written By WD

आज और कल

पंकज शर्मा

कविताएं
ND
कल
जो कभी नहीं आता
और आज
जो बस अभी है
दोनों में चुनना पड़े तो
हर कोई
'आज' कहता है
हालांकि
चुनता 'कल' है।