गुरुवार, 29 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. अधूरी इबारत
Written By WD

अधूरी इबारत

रश्मि रमानी

अधूरी इबारत
ND
प्रेम
खुबने लगा है मुलायम अंकुर की तरह
भीतर की सतह पर
और सिहरने लगी है लड़की
अपनी ही धड़कनों की आवाज से।
बार-बार सँवारती थी वह उस लट को जिसमें समाया था
आत्मीय स्पर्श जादू भरा।

अपने भीतर उठती गंध को महसूसते
बेसुध लम्हों में देख रही थी
तन पर झरते हरसिंगार को।

ऋतुचक्र के दिनों में टूटती कसमसाती देह
जब हो जाती थी हल्की
मल की तरह
तो, मन में उठती थी चाहत
बसंत के गलियारे से गुजरने की।

प्रेम में बदल गई थी लड़की
एक अधूरी इबारत में
जिसे पूरा करने के लिए चाहिए था
सिर्फ एक लफ्ज,
एक लम्हा,
एक स्पर्श।