बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem on Life
Written By

हिन्दी कविता : जिंदगी पेन है

Hindi Poem
- अभिषेक कुमार अम्बर

जिंदगी पेन है
उसके रिफिल हो तुम
पेन की पाई जाती हैं किस्में बहुत
कोई मोंटेक्स है कोई पॉयलेट है
पेन महंगे हैं जो उनकी इक ख़ासियत
मन करें जब आप रिफिल बदल सकते हो
लेकिन मैं पेन हूं 3 रुपए वाला 
जिसमें ऐसी कोई ख़ासियत तो नहीं
इक कमी है मगर 
ये टूट जाएगा पर रिफिल बदलता नहीं।
ये भी पढ़ें
योग : इन 3 आसनों से दूर करें डिप्रेशन की समस्या