सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem on chandrashekhar azad

कविता : अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद

कविता : अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद - poem on chandrashekhar azad
किसी भी क्रांतिकारी-बलिदानी ने स्वतंत्र राष्ट्र में अपने लिए या अपनी आगामी पीढ़ी के  लिए तख्त-ओ-ताज नहीं मांगा।
किंतु विगत सत्तर वर्षों से वो स्वर्ग में बैठे सोचते होंगे- 'आख़िर किनके लिए हमने अपने  प्राणों को बलिवेदी पर टांगा?'
हमें क्षमा करना वीर 'आजाद'
हमने देश को कर दिया बर्बाद 
आज भी कर्तव्य-पथ पर हो रहे कई निसार
देश में थोड़े-बहुत हैं आज भी ईमानदार किरदार
पर सत्तर सालों से गहरी धंसी विकासशील की कील
पूर्ण विकसित हो जाता देश कभी का होते जो सभी सुशील 
लेकिन करोड़ो-करोड़ रुपयों के होते रहे घोटाले
भ्रष्टाचार-प्रपंच पर 'भानु' कोई तो ताला डाले।