• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Indore

इंदौर को सलाम...

Indore Nagar
स्वच्छता में अग्रणी, अग्रणी ख़ूबसूरती में। 
प्रदेश के, मालवा के, नगर सिरमौर को सलाम।।


सलाम संकल्पवान प्रशासन को,
सलाम हर सफाईकर्मी को। 
सलाम पार्षदगणों को, महापौर को सलाम।।

सलाम सहयोगी नागरिकों को,
दुकानदारों, व्यवसाइयों को। 
स्वच्छ गली, चौक, नगर के पोर-पोर को सलाम।।

सलाम प्रथम बने रहने की उत्कट तमन्ना को। 
लक्ष्य पाने के हठ को, कर्मठता के अहर्निश दौर को सलाम।।

स्वच्छता की शान, सुंदरता की पहने कण्ठमाल,
इस नगर की सुबह, दोपहर, संध्या, भोर को सलाम।।

देवी अहिल्या से आशीर्वादित, मालव रत्न इन्द्रपुर को। 
जन-जन के लाड़ले अपने नगर इंदौर को सलाम।।
ये भी पढ़ें
ऑफिस में भी फिट रहना है तो कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कर लीजिए ये हल्के-फुल्के व्यायाम