शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. hindi poem
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2024 (16:46 IST)

कविता : तुम्‍हारे होने की आवाज

Poem
पत्थर दुनिया की सबसे ईमानदार स्थिति
नींद सबसे धोखेबाज़ सुख
 
तुम मेरी सबसे लंबी प्रतीक्षा
मैं तुम्हारी सबसे अंतिम दृष्टि
मौत सबसे ठंडी लपट 
 
रात सबसे गहरा साथ
छतें सबसे अकेली प्रेमिकाएं
 
पहाड़ बारिशों के लिए रोए
तो रोने की आवाज़ क्या हो
मैं हूँ तो मेरा होना क्या हो
तुम अगर हो
तो तुम्हारे होने की आवाज़ क्या हो.
 
 साभार : इंतज़ार में ‘आ ’ की मात्रा
ये भी पढ़ें
अगर आपका बच्चा भी मोबाइल में घुसा रहता है तो ये हैं उपाय