गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. gujarat election
Written By

हिन्दी कविता : गुजरात चुनाव

हिन्दी कविता : गुजरात चुनाव - gujarat election
-एमएल मोदी (नाना)
 
अबकी बार गुजरात में किसकी जमेगी गोटी?
बैठ सिंहासन पर कौन खाएगा माखन-रोटी?
 
कौन खाएगा माखन-रोटी, कह 'नाना' सवाल यही मन में आए,
कहीं हार्दिक सारा खेल न बिगाड़ जाए,
और मोदीजी मित्रों, भाइयों-बहनों कहते रह जाएं।
 
क्या मोदीजी घर अपना बचा पाएंगे?
क्या 'अच्छे दिनों' की आस फिर से जगा पाएंगे?