शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. World Book Day

कैसी है आपकी बुक शेल्फ?

कैसी है आपकी बुक शेल्फ? - World Book Day
अगर आप पुस्तकप्रेमी हैं तो जाहिर सी बात है उन्हें रखने के लिए एक अदद अलमारी भी होगी। अगर आपकी पुस्तकों की अलमारी अस्त-व्यस्त है, तब तो पुस्तकें खोजने में आपका समय खासा बर्बाद होता होगा। पेश है, विश्व पुस्तक दिवस पर पुस्तकों से रिश्ता मजबूत करने के उपयोगी टिप्स : 
 
बुक शेल्फ के रखरखाव के टिप्स- 
 
* सबसे पहले तो पुस्तकों की अलमारी ड्राइंग रूम में न रखकर शयनकक्ष के पास वाले बरामदे में रखिए।
 
* अगर यह सुविधा नहीं है तो अलमारी जहां है वहां एक स्टूल अवश्य रखें। 
 
* अलमारी में पुस्तक रखने से पहले कीटनाशक छिड़कें। 
 
* उसमें पतला कागज बिछाएं।
 
* हो सके तो अमृत-वचन के वॉलपेपर्स लगाएं।
 
* उसमें थोड़ा टेल्कम पावडर छिड़कें। 
 
* अलमारी के भीतरी हिस्सों में अगरबत्ती के खाली पैकेट रखने से पुस्तकों से भीनी-भीनी खुशबू आएगी। 
 
* पुस्तकों को कवर चढ़ाएं। ये कवर ब्राउन पेपर्स से लेकर प्लास्टिक के चिकने कवर भी हो सकते हैं।
 
* पुस्तकों पर लेबल लगाएं। 
 
* लेबल पर पुराने कैलेंडर से अंक काटकर क्रमानुसार चिपकाएं।
 
* इन पुस्तकों को आकार के अनुसार जमाएं। 
 
* पत्रिकाओं और पुस्तकों का स्थान अलग-अलग रखें।
 
* पुस्तकें या तो विषय के अनुसार विभाजित करें या लेखकों के अनुसार।
 
* एक रजिस्टर बनाएं, इसमें पुस्तक पर अंकित नंबर लिखें, उसके सामने पुस्तक का नाम तथा लेखक का नाम लिखें। इससे आपकी पुस्तक कभी गुम नहीं होगी। 
 
* अलमारी के दरवाजे अगर कांच के हैं तो उन पर खूबसूरत स्टीकर्स लगाए जा सकते हैं। 
 
* अगर किसी व्यक्ति विशेष (लेखक) की पुस्तकें बहुतायत में हैं तो उनकी तस्वीर भी लगाई जा सकती है। 
 
* जिन लेखकों की पुस्तकें आपके पास हैं उनकी तस्वीरों का कोलॉज भी बना सकते हैं।
 
* पुस्तकों की अलमारी में 'बुकमार्क' भी रखें। 
 
* बाजार में अलग-अलग तरह के बुकमार्क आसानी से मिलेंगे। 
 
* बुक शेल्फ के पास पुराने ग्रीटिंग कार्ड, जन्मदिन के कार्ड सजाकर लगाए जा सकते हैं। 
 
* जहां बुक शेल्फ हो, वहां एक आरामकुर्सी भी हो तो सोने पे सुहागा होगा।
 
* बुक शेल्फ के नजदीक टेबल-कुर्सी पर नाइट-लैंप की व्यवस्था होनी चाहिए।
 
* बुक शेल्फ के पास ही सीडी और पैन ड्राइव कलेक्शन की सुविधा भी होना चाहिए।
 
* बुक शेल्फ के ऊपरी हिस्से में छोटे-छोटे गिफ्ट आर्टिकल्स सजाए जा सकते हैं। 
 
* विशेषकर हैप्पी मैन, कैंडल्स, फ्लावर्स एवं अन्य फैंगशुई आइटम (दिशा का ध्यान रखें)। 
 
* विंड चाइम बुकशेल्फ वाले कमरे में सुखद अहसास देगी।
 
* बुक शेल्फ के नजदीक अगरबत्ती कभी ना लगाएं, अगरबत्ती लगाने के लिए एक सुरक्षित स्थान तय करें। 
 
* कल्पना कीजिए, भीनी-भीनी चंदन की सुगंधित अगरबत्ती जल रही हो, शाम की सुहानी बयार में जगजीत सिंह की गज़लें चल रही हो और आरामकुर्सी पर आपके हाथों में हो एक शानदार उपन्यास या रोमांटिक शायरी की किताब। है न हसीन कल्पना? तो आज ही सजाएं अपना बुक शेल्फ!  संकल्प कीजिए विश्व पुस्तक दिवस पर कि  पुस्तकों को सिर्फ पढ़ेंगे नहीं बल्कि प्यार भी करेंगे.... 

ये भी पढ़ें
क्यों मनाते हैं विश्व पुस्तक दिवस?