"रात पहेली" के तीसरे संस्करण का लोकार्पण
भारतेंदु हरिश्चंद संस्थान और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से "रात पहेली" (हिमाचल बुक्स / भारत पुस्तक भण्डार, नई दिल्ली) किताब का तीसरे संस्करण का लोकार्पण 11 जून को अकादमी संकुल सभागार, झालाना संस्थानिक क्षेत्र में शाम 5:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान किताब पर चर्चा भी होगी। इरा टाक द्वारा लिखित किताब, "रात पहेली" का यह मात्र 6 महीने में तीसरा संस्करण है।