• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Raat Paheli Book Launch
Written By

"रात पहेली" के तीसरे संस्करण का लोकार्पण

भारतेंदु हरिश्चंद संस्थान और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से "रात पहेली" (हिमाचल बुक्स / भारत पुस्तक भण्डार, नई दिल्ली) किताब का तीसरे संस्करण का लोकार्पण 11 जून को अकादमी संकुल सभागार, झालाना संस्थानिक क्षेत्र में शाम 5:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान किताब पर चर्चा भी होगी। इरा टाक द्वारा लिखित किताब, "रात पहेली" का यह मात्र 6 महीने में तीसरा संस्करण है।