गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. winter jokes in Hindi
Written By

मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो : ठंड का मस्त चुटकुला

जोक
मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो
भोर भई मुंह धोने के बहाने, 
बाथरूम मोहें पठायो
बर्फीलो पानी वहां देख कर, 
प्राण गले में आयो
मैं बालक ठण्ड को मारो, 
त्राहि-त्राहि  चिल्लायो
घरवाले सब बैर पड़े हैं, 
बरबस मुख धुलवायो
तू जननी मन की अति भोली, 
बापू कहे कुटियाओ
जिय तेरे कछु भेद दिखत है, 
तबही नहीं बचायो 
ये ले अपनी बाल्टी साबुनिया, 
बहुत ही नाच नचायो 
"सुरदास" तब हंसी यशोदा, 
खाली ड्राई-क्लीन करायो
मैया मोरी मैं नहीं आज नहायो....