मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. very funny joke
Written By WD Feature Desk

महंगाई के दिनों पर चटपटा फनी चुटकुला: चतुर पत्नी ने बताए महंगाई के दौर में ग्रीन टी पिलाने के फायदे

महंगाई के दिनों पर चटपटा फनी चुटकुला: चतुर पत्नी ने बताए महंगाई के दौर में ग्रीन टी पिलाने के फायदे - very funny joke
पति (पत्नी से)- यार, आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई हैं, 
खर्चे पूरे करना मुश्किल हो गया है। 
.
ऐसे में यदि कोई मेहमान एक हफ्ते के लिए घर आ जाए तो...,
महीने भर का बजट बिगड़ जाता है।
.
पत्नी का जवाब था- घबराओं नहीं, मैंने इसका उपाय सोच लिया है...
.
पति- अरे वा, तुम तो मेरी चतुर चमेली हो, उपाय बताओ जल्दी से...।
.
प‍त्नी- देखो, मेहमानों को ग्रीन टी पिलाने के 3 फायदे हैं-
 
1. वे आपको मॉडर्न समझते हैं।
 
2. दूध का खर्चा बचता है। 
 
3. ग्रीन टी के साथ बिस्किट्स नहीं देने पड़ते!
.