• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes
Written By WD Feature Desk

मजेदार है आज का यह चटपटा चुटकुला: खाने में आज क्या बनाऊं ?

मजेदार है आज का यह चटपटा चुटकुला: खाने में आज क्या बनाऊं ? - Husband Wife Jokes
पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया और बोली- कहां हो तुम...?
.
पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास, जहां तुमने एक नेकलेस पसंद किया था
...याद आई वो जगह?
.
मुंह बनाते हुए पत्नी बोली- हां मुझे याद है...
.
पति- सॉरी यार, मैं उस समय तुम्हें वह नेकलेस नहीं दिला सका था, 
मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरूर दिलाऊंगा...
.
पति के मुंह से ये शब्द सुनते ही पत्नी खुशी होकर बोली- हां, जी याद है...।
जी, आप कितने अच्छे हैं, मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं।
तो फिर बताइए, आज क्या बनाऊं खाने में आप के लिए...?
.
पति- अरे भाग्यवान, मेरी बात सुनो.. 
...मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हूं,
.
कितने ले लूं तुम्हारे लिए... 
और तू आज मसाला मटर पनीर बना...।
पत्नी (गुस्से से फोन पटकते हुए)- आज तुम घर तो आओ बस...!