बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

CA ने लगाया बाबा का हिसाब, ये चुटकुला है लाजवाब

जोक
एक CA अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंचे...
 
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर, से सुना...फिर बोले,
" बेटा... इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा।...
 
CA ने पूछा :- कितना खर्च आएगा?
 
बाबा:- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता...लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं, बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना ।
 
 CA ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपए आता था। 
 
CA ने कहा
 "ठीक है बाबाजी , आप बारी बारी से सबका नाम लेते जाइए, मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगा.......
 
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं...
 
CA को कमजोर ना समझें... कई तो इनकी वजह से ही बाबा बने हैं...
 
Coming soon March end
...      
ये भी पढ़ें
फनी जोक : बंदे का Confidence शर्तिया हंसा देगा आपको