बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. jokes in hindi
Written By

जबरदस्त है यह इंटरव्यू, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप

जबरदस्त है यह इंटरव्यू, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप - jokes in hindi
पप्पूसिंह ट्रेन के लाइनमैन की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। उससे पूछा गया-
 
इंटरव्यूवर : पप्पूसिंह, मान लो तुम्हें पता चलता है कि तुम्हारे ट्रैक पर दो रेलगाड़ियां विपरीत दिशा से आ रही हैं और उनमें टक्कर होने वाली तो तुम क्या करोगे?
 
पप्पूसिंह : मैं किसी एक ट्रेन को दूसरी लाइन पर स्विच कर दूंगा।
 
इंटरव्यूवर : अगर लीवर काम नहीं कर रहा हो तो?
 
पप्पूसिंह : तो मैं हाथ से लीवर को खींचने की कोशिश करूंगा।
 
इंटरव्यूवर : अगर वो भी काम नहीं किया तो?
 
पप्पूसिंह : मैं दोनों तरफ के स्टेशन मास्टर को खबर करूंगा।
 
इंटरव्यूवर : अगर फोन भी काम नहीं कर रहा हो तो?
 
पप्पूसिंह : मैं लाल कपड़ा लेकर ट्रैक पर खड़ा हो जाऊंगा।
 
इंटरव्यूवर : अगर उस समय कोई लाल कपड़ा नहीं मिला तो?
 
पप्पूसिंह : फिर मैं अपनी बीवी प्रीतो को बुलाऊंगा।
 
इंटरव्यूवर : क्यों क्या वो कोई इंजीनियर है?
 
पप्पूसिंह : नहीं, उसने कभी रेलगाड़ियों की टक्कर नहीं देखी ना!