शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

नवाब साहब की तलवार : इसे कहते हैं चुटकुला

नवाब साहब की तलवार : इसे कहते हैं चुटकुला - joke of the day
नवाब साहब की तलवार चोरी हो गई।
 
लोग झुंड में हवेली पर आकर अफसोस ज़ाहिर करने लगे।

पहले झुंड के ज्ञानी : हज़ूर तलवार रक्खी कहां थी?
 
नवाब : भई तकिये के नीचे।
 
ज्ञानी : हज़ूर ने गलती कर दी चोर सब से पहले सिरहाना ही टटोलता है, पैरों में रखनी थी 
 
दूसरे झुंड के ज्ञानी : हज़ूर तलवार रखी कहां थी?
 
नवाब : भई पैरों में।
 
ज्ञानी : हज़ूर पैरों में पड़ी चीज़ का कहां होश रहता है, सिरहाने रखते
 
शाम तक नवाब साब तंग आ गए, रात को मुल्ला जी आए अफसोस करने।
 
मुल्ला जी : हज़ूर  ने तलवार रखी कहाँ थी?
 
नवाब चिढ़ कर : भाई मैं उसे मुंह में डाल कर सोया था।
 
मुल्ला जी (सीरियस हो कर) : हज़ूर ने तलवार का हत्था बाहर छोड़ दिया होगा।
ये भी पढ़ें
नीली नीली टांगें ...: जोक है खतरनाक