Toilet करना तो वह भूल ही गया :लोटपोट कर देगा चुटकुला
दुनिया ने हमें कोरोना के नाम से पागल बना दिया है। इसलिए हम सभी पगला गए हैं!
डिनर के पहले एक व्यक्ति रेस्टोरेंट के बाथरूम में गया।
फिर उसने कोहनी की मदद से बाथरूम का दरवाजा खोला
फिर अपने पैर के अंगूठे से उसने टॉयलेट की सीट उठाई।
फिर बाथरूम के नल को उसने टिशू पेपर की मदद से खोला।
फिर उसके बाद उसने लिक्विड साबून से अपने हाथ पूरे 20 सेकंड तक धोए।
उसके उपरांत फिर से उसने अपनी कोहनी से बाथरूम का दरवाजा खोला और अपनी टेबल पर लौट आया
अचानक उसे ध्यान आया की
Toilet करना तो वह भूल ही गया!..