गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. husband wife jokes
Written By

आओ ठहाके लगाएं : Full Stop की अदल-बदल वाली चिट्ठी

आओ ठहाके लगाएं : Full Stop की अदल-बदल वाली चिट्ठी - husband wife jokes
गांव में एक स्त्री थी वह पति को पत्र लिखना चाहती थी,
पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा 
 
इसीलिए उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी।
.
देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-
मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणों में। 
आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को। 
नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को। 
बछड़ा दिया है दादाजी ने। 
शराब की लत लगा ली है मैंने। 
तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आए कुत्ते के बच्चे। 
भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। 
छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत। 
मेरी सहेली बन गई है और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। 
बेच दी गई है तुम्हारी मां। 
तुमको बहुत याद कर रही है पड़ोसन। 
हमें बहुत तंग करती है।
.
तुम्हारी चंदा. ..  
.
परिणाम:- पति का हार्ट फ़ेल।
ये भी पढ़ें
1 हिन्दी के टीचर को उनकी पुरानी सखी मिली : यह है आज का सबसे रसीला जोक