होली पर चटपटी शायरी...
घबराइए मत…! अभी बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है।
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे…
....
....
होली आने वाली है रंगों से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरे…!!!
....
....
हैप्पी होली इन एडंवास।
*******
फनी शायरी : पति-पत्नी और पानी
पति -
हमें तो अपनों ने ही लूटा,
गैरों में कहां दम था;
हमारी कश्ती भी वहां डूबी,
जहां पानी कम था।
पत्नी -
तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अकल में कहां दम था;
वहां कश्ती लेके ही क्यों गए,
जहां पानी कम था...।
Wife always rocks
*******
होली : रोमांटिक शायरी
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे....।
****
होली के रंग
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!
*******
नहाना छोड़ दिया
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने
सुबह नहाना छोड़ दिया?
*******
होली की रंगबिरंगी शायरी
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।