हंसा-हंसा कर थका देने वाला जोक : ज्ञान बांटना जरूरी है
मॉर्निंग वॉक के बाद डॉक्टरों का एक ग्रुप चौराहे पर चाय पी रहा था।
दूर से एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था...
एक डॉक्टर ने पूछा - "क्या हुआ होगा उसे?
पहला बोला - आर्थराइटिस होगा ।
दूसरा बोला - ना ना, मेरे हिसाब से प्लांटर फेसिटिस ।
तीसरा बोला - ऐड़ी में दर्द हुआ होगा बेचारे को।
चौथा बोला - अबे सालों जरा ठीक से देखो, वह आदमी एक पैर ठीक से उठा नहीं पा रहा। फुट ड्रॉप जैसा कुछ लगता है।
पांचवा बोला - "मुझे तो यह हेमिप्लेगिया लग रहा है"।
छठा डॉक्टर कुछ बोलता, तब तक आदमी पास पहुंच चुका था।
उसने सबसे बडी विनम्रता से पूछा -
"यहां कहीं आसपास मोची की दुकान है क्या? वो क्या है कि मेरी चप्पल का अंगूठा टूट गया है।"
देश के हालात कुछ ऐसे ही हैं..
किसी को भी राजनीति या अर्थशास्त्र का ज्ञान हो या न हो,
मगर ज्ञान बांटना जरूरी है।