शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. gupta ji ke chutkule
Written By

भाई साहब स्कूटर स्टैंड कहां है? : गुप्ता जी का यह झन्नाट Joke खूब देर तक हंसाएगा आपको

भाई साहब स्कूटर स्टैंड कहां है? : गुप्ता जी का यह झन्नाट Joke खूब देर तक हंसाएगा आपको - gupta ji ke chutkule
एक आदमी स्कूटर पर बैठकर पिक्चर हॉल के सामने गुप्ता जी से पूछ बैठा : भाई साहब स्कूटर स्टैंड कहां है?
 
गुप्ता जी : पहले आप अपना नाम बताइए?
 
आदमी : रमेश।
 
गुप्ता जी : आपके माता-पिता क्या करते हैं?
 
आदमी : क्यों? वैसे भाईसाब मैं लेट हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू हो जाएगी।
 
गुप्ता जी : तो जल्दी बताओ?
 
आदमी : मेरी मां एक डॉक्टर हैं और मेरे पिताजी इंजीनियर हैं अब बता दीजिए।
 
गुप्ता जी : आपके नाम कोई जमीन-जायदाद है?
 
आदमी : हां, गांव में एक खेत मेरे नाम है। प्लीज भाईसाब, अब बता दीजिए कि स्कूटर का स्टैंड कहां है?
 
गुप्ता जी : आखिरी सवाल, तुम पढ़े-लिखे हो?
 
आदमी : जी हां, मैं MBA कर रहा हूं। अब बताइए जल्दी से।
 
गुप्ता जी : भाईसाब, देखिए आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है। आपके माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं आप खुद भी इतने पढ़े-लिखे हैं। पर मुझे अफसोस है कि आप इतनी-सी बात नहीं जानते कि स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है : एक मेन और एक साइड वाला।