रिमझिम बारिश का पीताम्बर स्नान : हंसी निकल जाएगी जोक पढ़कर
रिमझिम बारिश से इस धरती पर अभिषेक हो रहा है।
इस वक्त
पीताम्बर स्नान
का अच्छा और सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त हैं ।।
पीताम्बर स्नान की विधि -
आलू,गोभी,पालक और हरी मिर्च को
बेसन का पीला पीताम्बर पहना कर
अत्यन्त गर्म तेल में रखकर स्नान करवाएं।
इस स्नान करवाए पदार्थ को टोमैटो सॉस का टीका लगा कर
परिवार और मित्रों के मुख में विसर्जन करें।
और मुख से निम्न मंत्रध्वनि हर्षोउच्चारित करें ..... आहा!!