गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

हाथ-पांव कांपने की बीमारी दे दो भगवान : कमाल का चुटकुला है

हाथ-पांव कांपने की बीमारी दे दो भगवान : कमाल का चुटकुला है - funny jokes in hindi
भगवान ने एक बुढ़े से पूछा अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
 
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
 
तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूं।
 
या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर कांपेंगे।
 
बुढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत ली 
 
 मित्र से पूछा। 
 
मित्र ने कहा कि हाथ पांव कांपने की बीमारी मांगना।
 
क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं।
 
पर बोतल रखी कहां है ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी।
एक सच्चा दोस्त गलत सलाह कभी नहीं देता।।