शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. corona times jokes
Written By

कोरोना काल में रुक गए हैं ये चटपटे काम : चुटकुला पढ़कर हंस देंगे

जोक
ये सभी कार्य कलाप अब कोरोना काल में मास्क के कारण  असंभव  हो गए है।
मुंह की खाना,
मुंहतोड़ जवाब देना
मुंह देखी बात करना
मुंह ताकना
मुंह देखते रह जाना
मुंह पर ताला लगना
मुंह पर थूकना
मुंह फुलाना
मुंह में खून लगना
मुंह से फूल झड़ना
मुंह लगाना
मुंह चिढ़ाना
मुंह में दही जमना 
 
परंतु अब "मुंह छिपाने "और" मुंह भी न देखने" की जरूरत एकदम खतम हो गई है।
 
 
 
साथ साथ मूंछे ऊंची करना, मूछें नीची हो जाना,या मूंछ पर ताव देना संभव नहीं रहा। 
 
मूंछ भी अब कोई नहीं काट सकता। 
 
वैसे ही अब दांत तोड़ देना,दांत निपोरना,दांतो तले उंगली दबाना संभव नहीं रहा।
 
 नाकों चने चबवाने के दिन भी खतम हो गए।
 
और अंत में चोर की दाढ़ी में तिनका देखना अब एकदम असंभव है। 
 
और लार टपकना तो बिल्कुल बंद है... 
ये भी पढ़ें
Funny Jokes : लोटपोट कर देगी ट्रक पर कोविड शायरी