• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Starting Of Hindi Chatting
Written By WD

हिन्दी में चैटिंग की शुरुआत

हिन्दी में चैटिंग की शुरुआत - Starting Of Hindi Chatting
याहू मैसेंजर जैसे चैट एप्लिकेशन अब तक भारत पहुँच तो चुके थे लेकिन उसमें हिन्दी लिखने की असुविधा के कारण लोकप्रिय नहीं हो रहे थे। हिन्दीभाषी अभी भी ऐसे चैट एप्लिकेशन की बाट जोह रहे थे जो उन्हें हिन्दी में लिखने–बोलने की सुविधा दे। इस माँग को पूरा करने की शुरुआत वेबदुनिया के ई-वार्ता से हुई जिसने सन् 2000 में इसकी शुरुआत की।
 
ई-वार्ता ने न केवल दो लोगों को आपस में बात करने की सुविधा दी बल्कि समूह चैट और लोकप्रिय हस्तियों से सीधी बात जैसे विकल्पों ने इसे और लोकप्रिय बनाया। इंद्रकुमार गुजराल, रामविलास पासवान, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, बाल ठाकरे जैसी हस्तियों से लोगों ने इंटरनेट पर इसके माध्यम से हिन्दी में बातचीत की।