गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Hindi In Mobile
Written By WD

मोबाइल ने दी हिन्दी को उन्नति की उड़ान

मोबाइल ने दी हिन्दी को उन्नति की उड़ान - Hindi In Mobile
आज आ रहे नित नवीन मोबाइल उपकरण बाध्य हैं हर सुविधा हिन्दी में देने के लिए और हर संदेश हिन्दी में लेने के लिए। सभी मोबाइल प्लेटफॉर्म जैसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, एपल आईओएस 8.4, विंडोज 10 और ब्लैकबेरी 10.3 हिन्दी में भी उपलब्ध हैं। 

आज मोबाइल की पहूंच ने गाँव-गाँव के कोने-कोने में संवाद और संपर्क को आसान बना दिया है। ऐसे में हिन्दी भाषा का मोबाइल पर मिलना उनके लिए सोने पर सुहागा सिद्ध हो रहा है।

जहां नित नूतन मोबाइल उन्हें हर तरह का मंच दे रहे हैं वहीं हिन्दी हर किसी के लिए इन मंचों पर अपनी दस्तक देने का सुनहरा अवसर दे रही है।