• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Font converter
Written By WD

फ़ॉन्ट कन्वर्टर

हिन्दी
कंप्यूटर या मोबाइल पर दिखाई देने वाले अक्षरों को फ़ॉन्ट कहा जाता है। यूनिकोड के आने से पहले हिन्दी टाइपिंग के लिए कई फ़ॉन्ट प्रचलित थे जिन्हें ट्रू–टाइप फ़ॉन्ट कहा जाता है और इन फ़ॉन्ट में लिखे पाठ को पढ़ने के लिए कंप्यूटर पर उस फ़ॉन्ट का होना अनिवार्य था।

यूनिकोड के आने के बाद इन फ़ॉन्ट में पहले से तैयार हो चुके हिन्दी साहित्य को यूनिकोड में बदलने की समस्या सामने आई और इसके लिए समाधान बने फ़ॉन्ट कन्वर्टर जो एक तकनीकी प्रक्रिया के जरिए ट्रू–टाइप फ़ॉन्ट में लिखे पाठ को पलक झपकते यूनिकोड में बदल देते हैं। इस तरह से यूनिकोड के पूर्व के हिन्दी साहित्य को फिर से टाइप किए बिना आधुनिक रूप दिया जा सका। 
आज भी मुद्रण और डिज़ाइनिंग जैसे कई कार्यों में यूनिकोड <> ट्रू–टाइप फ़ॉन्ट रूपांतरण के लिए इसका बहुतायत उपयोग होता है। 
हिन्दी में कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन फ़ॉन्ट कन्वर्टर सुलभ हैं जिनमें से अधिकांश निशुल्क हैं।
ऑनलाइन: वेबदुनिया डेटा कन्वर्टर, राजभाषा विभाग का कन्वर्टर
ऑफ़लाइन: टीबीआईएल डेटा कन्वर्टर, फ़ॉन्टसुविधा, यूनिदेव, प्रखर, ई-पण्डित कन्वर्टर, वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह
कन्वर्टर लिंक: 
http://utilities.webdunia.com/dataconversion.php