• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. watermelon side effects eating wrong
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (15:28 IST)

तरबूज खाते समय अक्सर लोग मजे मजे में कर देते हैं ये 5 गलतियां

ठंडे तरबूज से लेकर बीजों को खाने तक की गलती करते हैं लोग

Eating Watermelon Wrong
Eating Watermelon Wrong
Eating Watermelon Wrong : गर्मी का मौसम हो और तरबूज न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? ठंडा, मीठा और रसीला तरबूज गर्मी में सबका पसंदीदा फल होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तरबूज खाने के कुछ ऐसे तरीके हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं? ALSO READ: अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल करें लीची शिकंजी, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
 
आइए जानते हैं तरबूज खाने के कुछ मजेदार टिप्स, जिससे आप इस स्वादिष्ट फल का पूरा मजा ले सकें और अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकें.....
 
1. ठंडा तरबूज ही खाएं:
तरबूज को फ्रिज में ठंडा करके खाना सबसे अच्छा होता है। ठंडा तरबूज न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पेट के लिए भी अच्छा होता है।
 
2. ज्यादा तरबूज न खाएं:
जितना भी स्वादिष्ट हो, तरबूज का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। ज्यादा तरबूज खाने से पेट में गैस, अपच और डायरिया की समस्या हो सकती है। ALSO READ: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है पोई साग, जानें 5 फायदे और 3 नुकसान
 
3. खाने से पहले धोएं:
तरबूज को खाने से पहले अच्छी तरह से धोना बहुत जरूरी है। क्योंकि तरबूज के छिलके पर कई तरह के कीटाणु और बैक्टीरिया हो सकते हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Eating Watermelon Wrong
4. बीजों को निकालें:
तरबूज के बीजों को खाना सेहत के लिए हानिकारक नहीं होता, लेकिन उनका स्वाद अच्छा नहीं होता। इसलिए तरबूज खाने से पहले बीजों को निकालना बेहतर होता है।
 
5. तरबूज का छिलका न खाएं:
तरबूज का छिलका कड़वा और खाने योग्य नहीं होता।
 
तरबूज खाने के ये छोटे-छोटे टिप्स आपको इस स्वादिष्ट फल का पूरा मजा लेने में मदद करेंगे। याद रखें, किसी भी चीज का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए संतुलित आहार का पालन करें और स्वस्थ रहें!
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
कान में बार बार हो रही है खुजली तो न करें नजरअंदाज, जानें डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?